Manoj Sarkar defeated Japan's Daisuke Fujihara to clinch bronze in the badminton men's singles SL3 event at the ongoing Tokyo Paralympics. The 31-year-old won in straight sets, sealing a 22-20 21-13 win on Saturday. Sarkar crashed to a 8-21 10-21 defeat in the semifinals against Great Britain's Daniel Bethell, but bounced back strongly to coast past Fujihara. In SL3 classification, athletes with lower limb impairment are allowed to compete.
मनोज सरकार, जो पहले दिन में SL3 इवेंट के सेमीफाइनल में हार गए थे, ने कांस्य जीतकर भारत की पदक तालिका को 17 तक पहुंचा दिया। सरकार ने जापान के डाइसुके फुजिहारा को सीधे गेम (22-20, 21-13) में हराया। पुरुष सिंगल SL3 इवेंट में भी आज शूटिंग की तरह दो भारतीय पोडियम पर थे। दरअसल, प्रमोद ने ही सेमीफाइनल में डाइसुके को सीधे गेम में हराया था।प्रमोद भगत ने शनिवार को भारत के पहले पैरा-बैडमिंटन गोल्ड मेडलिस्ट बनकर इतिहास रच दिया। 33 वर्षीय विश्व नंबर 1 पैरा शटलर ने टोक्यो पैरालिंपिक के पुरुष सिंगल बैडमिंटन SL3 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
#TokyoParalympics #ManojSarkar #gold